नमस्कार दोस्तों,जिओ ने लगभग जून 2016 में अपने 4जी नेटवर्क से टेलीकॉम इंडस्ट्री में अपने कदम जमाये थे और लगभग पूरे 1 साल 6 माह से ट्रेंड में छाया हुआ है।जिओ ने शुरुवात में बिल्कुल फ्री डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा देकर ग्राहकों को जोड़ा और 6 माह तक उन्हें फ्री सुविधा देता रहा।फिर 2017 में न्यू ईयर ऑफर के नाम से एक और नया ऑफर ले आया और फिर से ग्राहकों को 4-5 माह तक फ्री डेटा और कॉल्स देता रहा।फिर मई 2017 में जिओ ने ग्राहकों से चार्ज वसूलना शुरू किया,लेकिन बहुत ही कम कीमत में बहुत अच्छी सर्विस देता रहा है।हालांकि जिओ के प्लान्स की कीमतों में एक बार दीवाली के आसपास इजाफा भी हुआ था,लेकिन अब जिओ ने अपने प्लान्स की कीमतों में फिर से कटौती करने वाला है।
Third party image referenceक्या है जिओ के नए प्लान्स-
Third party image referenceजिओ के 28 दिन की वैधता वाले प्लान्स-
जिओ का 199 रुपये वाला प्लान जिसमें पहले 28 जीबी डेटा और फ्री अनलिमिटेड कॉल्स 1 महीने की वैलिडिटी के साथ दी जाती थी,उसकी कीमत 149 रुपये कर दी गयी है।यदि आप 198 का रिचार्ज करवाते हैं,तो आपको 42 जीबी डेटा विथ अनलिमिटेड कॉल्स 28 दिन के लिए दिया जायेगा।
जिओ के 70 दिन की वैधता वाले प्लान्स-
जिओ का 399 रुपये वाला प्लान जिसमें पहले 70 जीबी डेटा और फ्री अनलिमिटेड कॉल्स 70 दिन की वैलिडिटी के साथ दी जाती थी,उसकी कीमत 349 रुपये कर दी गयी है।यदि आप 398 का रिचार्ज करवाते हैं,तो आपको 105 जीबी डेटा विथ अनलिमिटेड कॉल्स 70 दिन के लिए दिया जायेगा।
जिओ के 84 दिन वाले प्लान्स-
जिओ का 449 रुपये वाला प्लान जिसमें पहले 84 जीबी डेटा और फ्री अनलिमिटेड कॉल्स 84 दिन की वैलिडिटी के साथ दी जाती थी,उसकी कीमत 399 रुपये कर दी गयी है।यदि आप 448 का रिचार्ज करवाते हैं,तो आपको 126 जीबी डेटा विथ अनलिमिटेड कॉल्स 84 दिन के लिए दिया जाएगा।
जिओ का 91 दिन वाला प्लान-
जिओ का 491 रुपये वाला प्लान जिसमें पहले 91 जीबी डेटा और फ्री अनलिमिटेड कॉल्स 91 दिन की वैलिडिटी के साथ दी जाती थी,उसकी कीमत 449 रुपये कर दी गयी है।यदि आप 498 का रिचार्ज करवाते हैं,तो आपको 136 जीबी डेटा विथ अनलिमिटेड कॉल्स 91 दिन के लिए दिया जाएगा।
Third party image referenceकब लॉन्च होंगे जिओ के ये नए प्लान्स-
जिओ के ये प्लान्स 9 जनवरी यानी गुरुवार को लॉन्च कर दिए जाएंगे।प्लान्स में जो पुराने प्लान्स हैं उनकी कीमत में 50 रुपये की कटौती की गई है तथा पुराने प्लान्स वाली कीमत पर डेटा में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई हैजिओ ने अपने प्लान्स में बदलाव करके अब सबको पीछे छोड़ दिया है।उम्मीद है कि एयरटेल,वोडाफोन, आईडिया और बीएसएनएल जैसी कम्पनियां भी इन प्लान्स को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।।
Third party image referenceयदि आपको यह न्यूज़ पसंद आयी हो तो लाइक बटन जरूर दबाएं और मन में कोई विचार हो तो कमेंट के माध्यम से जरूर बतायेँ।
फॉलो करें मुझे और पायें टेक्नोलॉजी से जुड़ी सारी खबरें सबसे पहले

No comments:
Post a Comment